A2Z सभी खबर सभी जिले कीमंडलामध्यप्रदेश

पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिल कर किया था पति के हत्या

मंडला नैनापुर पुलिस द्वारा प्रेम प्रसंग और अवैध संबंध के चलते हुई हत्या का किया पर्दा फास

मंडला जिले के नैनपुर थाना में 2 मार्च को सूचना मिली ग्राम पायल पटेल टोला में शिशुपाल के खेत पास बने कुंए के पानी में एक लाश पड़ी है सूचना मिलते ही पुलिस बल रवाना होकर घटनास्थल पर पहुंचा  तथा शव की पहचान मेहरे बाई  ने अपने पति  धीर सिंह   वरकड़े रूप में की निरीक्षण करते मृतक धीर सिंह वरकड़े के गले में दोनो तरफ धर दार हथियार से कटा हुआ निशान पाए गए मृतक धीर सिंह की पत्नी मेहरे बाई की सूचना के आधार पर मौके पर मर्ग कायम किया गया तथा मृतक धीर सिंह को आई चोटों से मामला हत्या का प्रतीत होने से मेहरे बाई की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 302 भादवी का अपराध पंजीबद्ध किया गया तथा थाना वपसी पर अपराध क्र 82/24 धारा 302 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया मामला गंभीर को देखते हुए पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा के निर्देश एवं अतिरिक्त पलिस अधीक्षक अमित वर्मा एवं एस डी ओ पी नैनपुर पयूष मिश्रा के मर्गदर्शन में एक टीम गठित की गई आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी नैनपुर बलदेव सिंह मुजल्दा के नेतृत्व में अज्ञात आरोपियों की लगातार तलाश करते प्रकरण में सायबर सेल मंडला की भी मदद ली गई मामला हत्या का होने से वरिष्ठ पुलिस अधिकारी गण व एफ एस एल टीम द्वार शव व घटनास्थल का निरीक्षण किया गया विवेचना में मृतक धारसिंह के परिजनों से पछताछ कर कथन लेख किए गए जिससे मृतक धीर सिंह की पत्नी मेहरे बाई पर शंका होनेसे गांव के आसपास के लोगों सेपूछता की गई पुलिस द्वारा अपने मुखबिरी से घटना के संबंध में जानकारी जुटाई गई गांव के लोगों द्वारा हत्याकांड पीछे मृतक धीर सिंह की पत्नी मेहरे बाई तथा मृतक के घर के पास में बने तालाब पर रहने वाले गणेशनंदा निवासी नैनपुर के बीच प्रेम पसंग तथा अवैध संबंध की जानकारी होना बताया गया बाद में मेहरे बाई तथा गणेशनंदा के साथ पुलिस सख्ती से पेश आई पूछताछ के दौरन मेहरे बाई गणेशनंदा दोनों ने अपने जुर्म कबूल कर लिया आरोपियों नेअपने कथन में बताया धीर सिंह अपने पिता के हत्या में सन  2014 से जेल में बंद था जो की 29 1 2024 को जमानत पर जेल से रिहा हुई इसके बाद धीर सिंह ने अपने घर में रहने लगा था मृतक धीर सिंह को मेहरे बाई का गणेश नंद के साथ बातचीत करना गणेश नंदा का उसके घर में आना जाना पसंद नहीं था और मृतक धीर सिंह का उसकी पत्नी मेहरे बाई और गणेश नंदा के बीच अवैध संबंध को लेकर लड़ाई झगड़ा हो गया था जिसके चलते मेहरे बाई और गणेश नंदा दोनों ने मिलकर मृतक धीर सिंह को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया मेहरे बाई और गणेश नंदा दोनों दिनांक 28/2/2024/ को रात में शिशुपाल के खेत में छुपकर बैठ गए जैसे ही मृतक धीर सिंह रात के समय दारू पीकर शिशुपाल के खेत से होते हुए अपने घर तरफ जा रहा था तो शिशुपाल के खेत में छुपे मेहरे बाई और गणेश नंदा ने मौका पा कर  मेहरे बाई ने धीरसिंह को पकड़ लिया और गणेश नंदा ने मृतक धीर सिंह के गले पर बके से मारा जिससे मौके पर ही मौत हो गई  दोनों ने मिलकर मृतक धीर सिंह के शव को पास में बने कुंए के पानी में फेंक दिया जिससे किसी को शक न हो वालों की शराब के नशे में कुएं में गिरने से मौत हुई हो मेहरे बाई पति धीरसिंह वरकड़े  उम्र 45 साल निवासी पटेल टोला पायली गणेश नंदा पिता प्रेमलाल उम्र 62 साल निवासी वार्ड नंबर1 ढिमर मोहल्ला नैनपुर नैनापुर को दिनांक  10/3/2024/ को गिरफ्तार किया गया आरोपी मेहरे बाई से उसका मोबाइल जप्त किया गया आरोपी गणेश नंदा से उसका मोबाइल घटना में प्रयुक्त बका घटना के समय समय पहने हुए कपड़े जप्त किए गए उक्त कार्यवाही में निरीक्षक बलदे सिंह मुजालदा उनि केके विश्वकर्मा उनि निधि नेमा उनि विनोद साव सउनि राजेश सेवईवार रमेश इंगले आर ओम प्रकाश बघेल सुनील नवीन दुर्गेश है यशवंत प्रशांत अक्षय सुमन माया स्नेहिता आए सूरीचंद बघेल साइबर सेल की सहरानीय भूमिका रही श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अंधे कत्ल का पर्दा फास करने पर पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की बात कही

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!