
पीलीभीत। पूरनपुर में सड़क किनारे ट्रक के पास खड़े युवक को नगर की ओर से आ रहे ट्रक चालक ने चपेट में ले लिया। दोनों ट्रकों के बीच दबकर युवक की मौत हो गई। खड़ा ट्रक भी क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
घटना असम हाईवे पर गांव हरसिंहपुर के समीप एक चावल मिल के बाहर की है। थाना न्यूरिया के मोहल्ला याद खां निवासी सुरेंद्र पाल ने बताया कि वह ट्रक ड्राइवर है। मंंगलवार को ट्रक से धान लेकर गांव हरसिंहपुर में हाईवे किनारे एक चावल मिल आया था। मिल के बाहर हाईवे किनारे उसका ट्रक खड़ा था। जिसके पास उसका भांजा थाना जहानाबाद के गांव शरीफगंज निवासी अभिनव शर्मा खड़ा था।
इस दौरान पूरनपुर की ओर से अनियंत्रित गति से आए ट्रक के चालक ने उसके भांजे को चपेट में ले लिया। घटना में भांजे की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद ट्रक उसके ट्रक से भी टकरा गया, जिससे वह क्षतिग्रस्त हो गया
पुलिस ने सुरेंद्र पाल की ओर से दूसरे ट्रक के चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। कोतवाल संजीव कुमार शुक्ला ने बताया कि अभिनव के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।