
इंदरगढ़ ग्राम पडरी मैं प्राचीन चिरर्किति देव महाराज जी का स्थान है जहां हर बुधवार को कई वर्षों से मेला लगता आ रहा है सिद्ध बाबा महाराज के कृपा पात्र श्री महेश झा जी जिन पर सिद्ध बाबा की कृपा बरस रही है उन्हीं के द्वारा बाबा की आज्ञा अनुसार भक्तों की जो समस्याएं होती हैं उन्हें क्षण भर में दूर किया जाता है काफी दूर दराज से लोग यहां आते हैं मन्नतें मांगने और बाबा उनकी मन्नते पूरी करते हैं यहां लोग खाली झोली आते हैं और झोलियां भरकर जाते हैं हजारों झूले बाबा के दरबार में झुलाये जा रहे हैं बाबा के दरबार में शराबी को बिना बताए शराब छुड़ाई जाती है और जो भी भूत प्रेत बाधा से ग्रसित लोग हैं उन्हें तुरंत आराम मिल जाता है बाबा के दरबार की बड़ी महिमा है उसको वैसा मिल जाता है जो जैसी नियत रखता है कई वर्षों से बाबा का मेला इसी प्रकार लगता आ रहा है