
महेश नवमी के अवसर पर भगवान महेश की निकाली शोभा यात्रा।
महेश्वरी समाज ने निकाली शोभा यात्रा
संवाददाता कोजराज परिहार जैसलमेर
जैसलमेर महेश नवमी पर भगवान महेश की महेश्वरी समाज ने सोभा यात्रा निकाली ।
जैसलमेर के महेश्वरी समाज के समाज अध्यक्ष रतन भाणा,जुगल किशोर गांधी मुकेश नागोरी कमल गांधी के के नेतृत्व शोभायात्रा निकाली गई ।
इस सोभा यात्रा में महेश्वरी समाज के महिलाओं ने बड चढ़ कर भाग लिया और यह सोभा यात्रा गड़ीसर चोराया से शुरू होकर मुख्य मार्गो से होते हुवे गोपा हनुमान चोराया होते हुवे महेश्वरी भवन तक समाप्त हुवी