A2Z सभी खबर सभी जिले कीLok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरे
Trending

डिप्टी सीएमओ को घेरा , निजी क्लीनिक की जांच करने पहुंची थी टीम

शिवानी जैन एडवोकेट की रिपोर्ट

‘ डिप्टी सीएमओ को घेरा , निजी क्लीनिक की जांच करने पहुंची थी टीम

 

प्राइवेट क्लीनिक और मेडिकल स्टोर का संचालन बिना पंजीकरण होने की शिकायत पर जयगंज पहुंचे डिप्टी सीएमओ को लोगों ने घेर लिया । इस दौरान उन्हें महिला क्लीनिक संचालिका को नोटिस देकर बेरंग लौटना पड़ा । बता दें , कुछ दिन पहले जयगज में बिना पंजीकरण एक क्लीनिक और उसमें मेडिकल स्टोर चलने की एक शिकायत विभाग से की थी । इस पर नोडल अधिकारी और डिप्टी सीएमओ डॉ रोहित गोयल जांच करने जायगंज पहुंचे । यहां महिला संचालिका से दस्वावेज मांगे । इस बीच संचालिका के भाई गर्मी से तबियत खराब हो गई , वह बेहोश हो गया । डॉ . रोहित ने उसे प्राथमिक उपचार दिलाया और पास के अस्पताल में भर्ती कराया । मौके पर भीड़ एकत्रित हो गई । टीम का घेराव करते हुए लोग उनपर हावी होने लगे । कई नेताओं के संचालिका के पक्ष में फोन आना शुरू हो गए । ने संचालिका को नोटिस सौंपा । अब जवाब देने के लिए कार्यालय बुलाया है । शिकायतकर्ता अजय गुप्ता का कहना है कि वह लगातार इसकी शिकायत कर रहे हैं । मगर मामले में टाल – मटोल जा रही है ।

Related Articles

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!