A2Z सभी खबर सभी जिले कीउत्तर प्रदेशसिद्धार्थनगर 

पिछले वर्ष के अपेक्षा आसान रहे प्रश्न, कॉलम के प्रश्नों की संख्या रही अधिक

सिद्धार्थनगर। जिले की तीन परीक्षा केंद्रों पर नीट की परीक्षा संपन्न हुई। परीक्षा में भाग लेने के लिए 2084 छात्र पंजीकृत थे, इसमें से 2051 छात्रों ने परीक्षा दी। जबकि 33 छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी है। छात्रों ने बताया कि पिछले साल की अपेक्षा इस वर्ष प्रश्न आसान आए थे, लेकिन इस वर्ष सबसे अधिक प्रश्न कॉलम के आए थे, जिन्हें मिलान करना था।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से मेडिकल शिक्षण संस्थानों में प्रवेश के लिए नीट की परीक्षा रविवार को जिले के तीन केंद्रों पर संपन्न हुई। परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम 5:20 बजे तक हुई। परीक्षा के दौरान कड़ी निगरानी हुई। जिला मुख्यालय स्थित सरला इंटरनेशलन स्कूल में पंजीकृत 500 में से आठ छात्र, सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल थरौली में 792 में 12 और गंगा नेशनल पब्लिक स्कूल में 792 में से 13 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी।

परीक्षा के दौरान विद्यार्थियों के लिए पूरी बाजू की शर्ट, अधिक जेबों वाले कपड़े ज्योमेट्री, पेंसिल बाक्स, प्लास्टिक पाउच, केलकुलेटर, पेन, स्केल, राइटिंग पैन, इरेजर, इयरिंग, रिंग, चेन, लाकेट, ब्रेसलेट, जूते, बेल्ट, टोपी, क्लिप, कड़ा, नोज पिन सहित इलेक्ट्रानिक वस्तुओं स्मार्ट वाच, इयरफोन आदि केंद्र में ले जाने पर प्रतिबंध था। छात्रों के अनुसार परीक्षा पिछले साल की अपेक्षा आसान थी। भौतिक विज्ञान के प्रश्न कुछ कठिन लगे, लेकिन वे भी आसानी से साल्व हो गए हैं।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!