A2Z सभी खबर सभी जिले की

बीजेएम कारमेल में धूम धाम से मनाया गया महाराष्ट्र एवं कामगार दिवस

सुमिता शर्मा चंद्रपुर महाराष्ट्र :

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी चंद्रपुर के तुकूम प्रभाग स्थित बीजेमएम कार्मेल अकादमी में 1 मई महाराष्ट्र का 65 वा स्थापना दिवस तथा कामगार दिवस उत्साह के साथ मनाया गया । सुबह 7 बजे सभी शिक्षकगण तथा कार्यालयीन कर्मचारियों की उपस्थिति में स्कूल के प्रिंसिपल जैसन जेकोब का शिक्षिकाओं ने पारंपरिक महाराष्ट्रीय वेशभूषा में लेज़िम के साथ स्वागत किया गया उसके पश्चात प्रिंसिपल जैकब जैसन के हाथों ध्वजारोहण किया गया तत्पश्चात राष्ट्रगीत तथा महाराष्ट्र का राज्य गीत जय जय महाराष्ट्र माझा का गायन किया गया।

अपने भाषण में प्रिंसिपल जैकब जैसन ने कहा की हमें अभिमान है की हम महाराष्ट्र जैसी पवन धरती पर रह रहे है । महाराष्ट्र संतों की छत्रपति संभाजी महाराज शिवाजी महाराज जैसे शूरवीरों की तथा विविध क्षेत्रों के कलाकार तथा चलचित्रो का देश में पहली बार निर्माण करने वाले दादासाहेब फाल्के तथा गान कोकिला लता मंगेशकर की भूमि है । इस राज्य का हमें खूब अभिमान है । प्रिंसिपल के भाषण के बाद छत्रपति शिवाजी महाराज तथा माता जिजाऊ के एक प्रसंग जिसमें माता जीजाबाई अपने बेटे शिवबा को देशभक्ति तथा स्वराज्य का पाठ पढ़ाती है का स्कूल के शिक्षक तथा शिक्षिका द्वारा मंचन किया गया ।

तत्पश्चात स्कूल के पुरुष शिक्षकों रविकांत सर द्वारा जय जय महाराष्ट्र माझा गीत का गायन किया गया साथ ही सागर सर द्वारा डांस किया गया । इस अवसर पर स्कूल के समस्त शिक्षकगण तथा कार्यालयीन कर्मचारी उपस्थित थे । जय महाराष्ट्र के जय घोष के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया ।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!