A2Z सभी खबर सभी जिले कीजबलपुरमध्यप्रदेशसागर
Trending

मगरमच्छ ने बनाया महिला को शिकार

*मगरमच्छ ने महिला को बनाया शिकार, जबड़े में फंसाकर ली जान, शव बरामद* *रिपोर्टर रमजान खान* दमोह.वन परिक्षेत्र दमोह अंर्तगत कनिया घाट पटी से निकली व्यारमा नदी में पिछली बार की तरह इस बार भी मगरमच्छ ने व्यारमा में नदी के समीप गई महिला मालतीबाई पति मेघराज सिंह निवासी कन्या घाट पत्ती को अपने जबड़े में दवा कर शिकार बना लिया, जिससे वन विभाग और एसडीआरएफ टीम के द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान मगरा ने महिला को जबड़े से छोड़ दिया. इसके बाद महिला का शव और एसडीआरएफ ने कब्जे में ले लिया है। मौके पर वन विभाग रेंजर विक्रम चौधरी,थाना प्रभारी नोहटा अभिषेक पटेल प्रधान आरक्षक श्री राम सहित पुलिस बल के अलावा और भी टीम में मौजूद हैं. कलेक्टर श्री कोचर और पुलिस अधीक्षक श्री सोमबंसी साथ ही डीएफओ ईश्वर जरांडे के निर्देशन में रेस्क्यू ऑपरेशन और ग्रामीणों के सहयोग से महिला का शव बरामद कर लिया गया है.

Back to top button
error: Content is protected !!