
जनसुनवाई में आए धनेह ग्राम के दृष्टिबाधित दिव्यांग रूपशंकर कुशवाहा को स्मार्ट केन डिवाइस(छड़ी) और आदर्श नगर निवासी बुट्टीबाई तथा धवारी केशवनगर के शैलेंद्र सिंह को अपर कलेक्टर श्री स्वप्निल वानखडे द्वारा मौके पर ही कान की मशीन प्रदान की गई।
इस मौके पर डिप्टी कलेक्टर श्री गोविंद सोनी,उपसंचालक सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण श्री सौरभ सिंह जन संपर्क अधिकारी राजेश सिंह सहित अधिकारी उपस्थित रहे।