
लालगंज रायबरेली -विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी बैसवारा अधिवक्ता एसोसिएशन लालगंज द्वारा बार चुनाव सम्पन्न कराकर नई कार्यकारिणी गठित कर शपथग्रहण समारोह का आयोजन कराया गया जिसकी अध्यक्षता पूर्व विधायक सुरेंद्र बहादुर सिंह व विशिष्ट अतिथि के रूप में ग्राम न्यायालय लालगंज के अपर न्यायालय मजिस्ट्रेट देवेश यादव ने समारोह में मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प माल्यार्पण करते हुए कार्यक्रम का संचालन कराते हुए नये पदाधिकारियो को शपथ दिलाई। अध्यक्ष पद पर वीरेंद्र सिंह चौहान, महामंत्री पद पर राजबहादुर मौर्य, कोषाध्यक्ष इंदु प्रकाश सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष चित्रेश बहादुर सिंह कनिष्ठ उपाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार इत्यादि पदाधिकारियों ने शपथ लेते हुए ईमानदारी व कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करने की वचनबद्धता ली। समारोह को अति उत्साहित करने के उद्देश्य से काव्य प्रेमियों के लिए काव्यात्मक रस कविताओ का आयोजन किया गया जिसमें आये हुए काव्य साहित्यकारों ने अपनी काव्यात्मक अमृत वर्षा से सभी श्रोताओं व अधिवक्तागणो को सराबोर कर दिया।