
आरिफ सौदागर, सागर/खुरई। नगर पालिका परिषद खुरई में कार्यरत सफाई मित्रों कर्मचारियों को दिल्ली से आए नेशनल सफाई कर्मचारी फाइनेंस एवं डिवेलपमेंट कारपोरेशन के अधिकारी उमेश सिंह एवं स्थानीय अधिकारियों द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान करवाते हुए सीवर और सेप्टिक टैंक सफाई में होने वाले जोखिमों की रोकथाम के विषय में अवगत करवाया गया, कार्यशाला का आयोजन निकाय क्षेत्र के अटोरियम स्थित परिसर में सम्पन्न हुआ जिसमें निकाय के सफाई मित्रों को सफाई में सावधानियों के साथ साथ मशीनों के संचालन, रखरखाव, सुरक्षा उपकरणों के उपयोग,बचाव सावधानियों सहित महानों के संचालन की प्रमुख तकनीकी जानकारी उपलब्ध करवाई गई, सफाई मित्रों का योगदान नगर व्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है अवमूवन देखा जाए तो सफाई मित्र कई प्रकार की परेशानियों सहित स्वास्थ्य संबंधी जोखमों को उठाते हुए सफाई व्यवस्था में अपना योगदान प्रदान करते हैं। अतः आवश्यक है की प्रत्येक सफाई मित्र को सफाई में आवश्यक सावधानियों की समझ सहित जोखिमों की रोकथाम का विशेष ज्ञान हो साथ ही सफाई मित्रों को स्व रोजगार से जोड़ने आर्थिक रूप से सशक्त बनाने, विस्थापितों का पुनर्वास,एवं समाजिक समानता जैसे विषयों पर भी आवश्यक जानकारी उपलब्ध करवाई गई है,सरकार द्वारा सफाई मित्रों के हितों को समझते हुए चलाई गई विभिन्न योजनाओं का हितलाभ केसे प्राप्त करें इस संबंध में भी अवगत करवाया गया। कार्यशाला में मुख्य रूप से दिल्ली से आए उमेश सिंह ने सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाई साथ में नगर पालिका के स्वच्छता पर्यवेक्षक ब्रजेश सिंह,नरेंद्र निहारिया, नीरज सहित सफाई मित्र सुपरवाइजर अभय वाल्मिकी,सतीश वाल्मिकी, बॉबी राज,अमर एवं सफाई मित्र ओमप्रकाश,लक्ष्मण,दीपक,शिवम,मुन्नालाल,मेहरबान एवं अन्य सहित महिला सफाई मित्र सोना, रीना, गौरा, उषा, सविता, सोनाली, नीता, बसंती, शशि, ज्योति एवं अन्य सफाई मित्र के साथ नगर पालिका परिषद खुरई की स्वच्छता अभियान में सहयोगी संस्था अलाइड सॉल्यूशन आईईसी के कर्मचारी अधिकारी उपस्थित रहे।