
यहा उपखंड क्षेत्र नगर पालिका मंडावर में नवीन थाना अधिकारी रामनिवास मीणा ने हाल ही में पदभार ग्रहण किया है और पदभार ग्रहण करते ही लगातार स्थानीय लोगों के द्वारा उनके स्वागत का क्रम चल रहा है| स्थानीय लोग उनको बधाइयां दे रहे हैं|
इसी क्रम मे आज अखिल भारतीय इंजीनियरिंग छात्र संघ राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष गौरव खंडेलवाल एवं मंडावर व्यापार संघ मंत्री मनोज खंडेलवाल ने नवीन थाना अधिकारी रामनिवास मीणा का साफा बांधकर एवं तस्वीर भेटकर स्वागत किया थानाधिकारी रामनिवास मीणा का कहना है कि जो हमारा धेय्य है कि आमजन में विश्वास एवं अपराधियों में भय इस पर हमारी टीम खरी उतरेगी गत वर्ष के थाना अधिकारी के द्वारा यदि कोई कमी रह गई होगी तो उसे सुधारने का प्रयास भी हम करेंगे| चोरी डकैती के आपराधिक मामले बिल्कुल ना हो इस पर भी हम विशेष ध्यान देंगे| रामनिवास मीणा का कहना था कि हम जल्द ही सीएलजी की मीटिंग रखेंगे और लोगों के सुझावों पर भी ध्यान देंगे| जो भी फरियादी यहां थाना परिसर में अपनी शिकायत लेकर आता है| उसका जल्द से जल्द निस्तारण करने का प्रयास और निष्पक्ष जांच का प्रयास भी रहेगा किसी भी अपराधी को किसी भी परिस्थिति में बस्ख़ा नहीं जाएगा हर अपराधी के खिलाफ नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी|