A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरे

देवराजी प्रेमचंद पब्लिक स्कूल में विश्व मातृत्व दिवस मनाया गया

देवराजी प्रेमचंद पब्लिक स्कूल में विश्व मातृत्व दिवस मनाया गया

प्रयागराज के हंडिया तहसील के देवा गांव में स्थित देवराजी प्रेमचंद पब्लिक स्कूल में आज विश्व मातृत्व दिवस मनाया गया, जिसमें बच्चों ने बड़े हर्षोल्लास के साथ विभिन्न संस्कृतिक कार्यक्रम जैसे नृत्य , हिंदी और अंग्रेजी में भाषण , कविता , गीत और नाट्य़- रूपांतरण का कार्यक्रम प्रस्तुत किए, इस अवसर पर विद्यालय की तरफ से मुख्य अतिथि श्री तस्य पाण्डेय जी को एवं समस्त बच्चों की माताओं को आमंत्रित किया गया । सभी माताओं ने बच्चों के द्वारा प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक – कार्यक्रमों को देखकर भाव – विभोर तथा हर्षित हो उठी । विद्यालय की निर्देशिका डॉक्टर तृप्ति श्रीवास्तव ने ‘मातृ दिवस पर सभी माताओ को शुभकामनाएं देते हुए उन्हें सम्मानित किया और कहा कि ” मां वह सागर है , जिसके अंदर अपने बच्चों के लिए ढेर सारा प्यार , त्याग, परिश्रम तथा बलिदान समाया होता है, साथ ही कहा कि हमें अपनी मां का हमेशा आदर, प्यार तथा सम्मान करना चाहिए, विद्यालय के प्रधानाचार्य कुलदीप खरे ने सभी माताओं को *मातृ दिवस* की हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि मां ऐसा शब्द है जिसे बच्चा जन्म से बोलने लगता है और मां कभी भी अपने बच्चों को परेशानियों में नहीं देख सकती, कठिन से कठिन परिस्थितियों में अपने बच्चों का साया बनकर खड़ी रहती हैं । इस मौके पर विद्यालय के समस्त शिक्षकगण और समस्त कर्मचारीगण मौजूद रहें ।

 

Related Articles
Back to top button
error: Content is protected !!