A2Z सभी खबर सभी जिले की

*पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत रंजन (भा.पु.से.) के नेतृत्व में कटनी पुलिस द्वारा वर्तमान परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए की गई सक्रिय कम्बिंग गस्त*

*कटनी से अभिमन्यु विश्वकर्मा की रिपोर्ट*

 

 

कटनी_ *सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने होटलों/धर्मशालाओं/ढाबों/रेलवे स्टेशन /धार्मिक स्थलों आदि में की जा रही सघन चैकिंग पुलिस महानिदेशक महोदय श्री कैलाश मकवाना जी के निर्देशानुसार वर्तमान परिस्थिति को दृष्टिगत रखते हुए कटनी पुलिस द्वारा जिले के समस्त थाना/चौकी क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु सक्रिय कार्यवाही की जा रही है । दिनांक 10-11/06/2025  की मध्यरात्रि कटनी पुलिस द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों  के मार्गदर्शन में एवम पुलिस अधीक्षक कटनी श्री अभिजीत रंजन के नेतृत्व में जिले में नाइट कांबिंग गस्त ऑपरेशन की कार्यवाही की गई। जिले के 326 से अधिक अधिकारी/कर्मचारियों ने कांबिंग गस्त को सफल बनाने में कार्यवाही की जिसमे वारंटियों एवम आदतन अपराधियों को चैक किया गया, एवं फरार अपराधियों की धर पकड़ कर गिरफ्तार किया गया*

Related Articles

 

*कांबिंग गस्त के दौरान फरार, स्थाई, गिरफ्तारी वारटिंयों , जिला बदर के आरोपियों एवं अवैधानिक गतिविधियों में संलिप्त रहने वाले असामाजिक तत्वों  को चैक किया गया*

 

 

*106 से ज्यादा वांरटों को कराया गया तामील , इनमें से 24 फरार स्थायी वारंट , 82 गिरफतारी वारंट, एवम जमानती वारंट एवं समंस तामील किये*

 

*कॉम्बिंग गस्त के दौरान जिले में 76 से अधिक गुंडा बदमाशों को चेक किया एवं 63 से अधिक निगरानी बदमाशों को चेक कर उनकी जीवन यापन के तौर तरीकों को जाना*

 

*विशेष बिंदु-*

 

👉🏻 *अवैध शराब परिवहन एवं विक्रय करने पर प्रतिबंध लगाने हेतु कटनी पुलिस ने कम्बिंग गस्त के दौरान कुल 54 आरोपियों के विरुद्ध 54 आबकारी के प्रकरण पंजीबद्ध कर अग्रिम विवेचना में लिए गए*

👉 *👉🏻 आर्म्स एक्ट-* 01 आरोपी के पास अवैध हथियार पाए जाने पर उनके विरुद्ध आर्म्स एक्ट के प्रकरण दर्ज किया गया ।

 

👉 *जुआ अधिनियम -* जुआ खेलते पाये जाने पर जुआड़ियो के विरूद्ध 03 प्रकरण कायम किये गये।

 

👉 *धारा 170 बीएनएसएस की कार्यवाही -* परिशांति भंग करना पाये जाने पर अलग-अलग स्थानों पर 10 आरोपियों के विरूद्ध धारा 170 बीएनएसएस के तहत कार्यवाही की गयी।

 

👉 *धारा 126,135 बीएनएसएस की कार्यवाही -* परिशांति कायम रखने हेतु 95 व्यक्तियों के विरूद्ध धारा 126,135 बीएनएसएस के तहत कार्यवाही की गयी।

 

👉 *धारा 129 बीएनएसएस की कार्यवाही -* परिशांति कायम रखने हेतु 24 व्यक्तियों के विरूद्ध धारा 129 बीएनएसएस के तहत कार्यवाही की गयी

 

कॉम्बिग गस्त का उद्देश्य जनता में सुरक्षा की भावना एवम अपराधियों में भय का वातावरण उत्पन्न करना है। कटनी पुलिस के द्बारा गुण्डे, बदमाशों, वारंटियों असामाजिक तत्वों एवं अवैधानिक गतिविधियों में संलिप्त अपराधियो के विरूद्ध इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

Back to top button
error: Content is protected !!