A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेनई दिल्लीबिहारसीवान

सीवान जिले के लिए मंगलवार रहा मनहूस ट्रेन से 4 लोग की मौत!!

सीवान: जिले में मंगलवार का दिन मनहुस साबित हुआ जहां आम्रपाली एक्सप्रेस से सुबह से कटकर 4 लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में 2 बच्चे और 2 महिलाएं हैं। सभी एक ही परिवार के हैं। यह हादसा सीवान-गोरखपुर मुख्य रेलखंड पर मैरवा के सुमेरपुर ओवरब्रिज के पास हुआ है। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि ​​​​​मैरवा में दो बच्चे ट्रेन को देखकर काफी उत्साहित हो गए थे। वे रेलवे ट्रैक की तरफ भाग रहे थे। दोनों बच्चों को ट्रैक की तरफ जाते दो महिलाओं ने देख लिया था। बच्चों को बचाने के लिए वो भी उनके पीछे दौड़ गईं। इसी दौरान दूसरी लाइन पर ट्रेन आ गईं। दूसरी लाइन पर ट्रेन आ रही थी। ट्रेन की चपेट में आने से चारों की कटकर मौत हो गई। घटना मृतका नीतू देवी (30) पत्नी गोविंद राजभर, श्रीमती राजभर (32) पत्नी त्रिभुवन राजभर, खुशी कुमारी (4) और दिलबहार कुमार (8) पिता त्रिभुवन राजभर की मौत हुई है। खुशी और दिलबहार दोनों श्रीमती राजभर के बच्चे हैं। नीतू और श्रीमती दोनों रिश्तेदार हैं। लोगों ने बताया की ये लोग मजदूर हैं। गेहूं की कटाई कर लौट रहे थे। इसी दौरान इनके बच्चे ट्रेन देखकर दौड़ने लगे। उन्हें बचाने के क्रम में महिलाएं भी ट्रेन की चपेट में आ गईं। चारों की मौत हो गई। महिलाएं एक साइड से ट्रेन देखकर दौड़ीं, इसी दौरान दूसरी तरफ से भी ट्रेन आ गई। मैरवा और सीवान दोनों तरफ से ट्रेन आ गई। उन लोगों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। इसी बीच हादसा हो गया। मुखिया अजय भास्कर चौहान ने कहा ये गरीब परिवार के लोग हैं। बगल में गेहूं की कटाई चल रही है। बच्चा बगल में खेल रहा था। इन लोगों को बचाने में हादसा हो गया। एक परिवार उजड़ गया। हमलोग कानून के तहत मुआवजे की मांग करेंगे। आदमी ट्रेन देखकर हड़बड़ा जाता है। इसी में घटना हुई।

मृतक सभी लोग लक्ष्मीपुर गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं. सभी गेहूं की कटनी करके अपने घर लौट रहे थे तभी ये घटना लक्ष्मीपुर रेलवे लाइन के पास हुई. चारों मृतक एक ही परिवार के रहने वाले हैं. घटना के बाद रेल पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे मामले की जांच में जुड़ गई है. मृतकों में श्रीमती देवी (32), दिलबहार कुमार, खुशी कुमारी, नीतू देवी हैं. सभी एक ही परिवार के रहने वाले हैं सभी लोगों का घर लक्ष्मीपुर गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं। सभी गेहूं की कटनी करके अपने घर लौट रहे थे तभी ये घटना लक्ष्मीपुर रेलवे लाइन के पास हुई. चारों मृतक एक ही परिवार के रहने वाले है। घटना के बाद रेल पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे मामले की जांच में जुड़ गई है। मृतकों में श्रीमती देवी (32), दिलबहार कुमार, खुशी कुमारी, नीतू देवी हैं. सभी एक ही परिवार के रहने वाले हैं सभी लोगों का घर सीवान का सुमेरपुर गांव बाताया जाता है।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!