A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेहरियाणा

हरियाणाः महेंद्रगढ़ में स्कूल बस पलटने वाले हादसे में 8 बच्चों की हुई मौत, पुलिस का बड़ा खुलासा

हरियाणाः महेंद्रगढ़ में स्कूल बस पलटने वाले हादसे में 8 बच्चों की हुई मौत, पुलिस का बड़ा खुलासा
Haryana School Bus Accident: महेंद्रगढ़ जिले में बच्चों से भरी स्कूल बस पलट गई. इस हादसे में कई बच्चों की मौत की जानकारी सामने आ रही है. वहीं कई बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि बस में करीब 40 बच्चे सवार थे.
महेंद्रगढ़ः हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां बच्चों से भरी एक स्कूल की बस पलट गई. इसमें 8 छात्रों की मौत की जानकारी सामने आ रही है. वहीं कई बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. निजी स्कूल जीएल पब्लिक स्कूल की बस में लगभग 35 बच्चे सवार थे. यह घटना जिले के कनीना उपमंडल के गांव उन्हांनी के पास हुई है. बताया जा रहा है कि 8 बच्चों की इस दर्दनाक हादसे में मौत हो गई है. वहीं हादसे का वीडियो भी सामने आया है, जो काफी भयावह है. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि बस का ड्राइवर शराब के नशे में थे.
हर तरफ चीख-पुकार मची हुई है. हैरान कर देने वाली बात यह है कि सरकारी छुट्टी होने के बावजूद स्कूल खुला हुआ था. हादसे की सूचना पुलिस को दी गई. इसके बाद आनन-फानन में बच्चों को अस्पताल भेजा गया. वहीं सूचना के बाद पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे. मीडिया रिपोर्टों में हादसे का कारण ओवरटेक बताया जा रहा है. कनीना से धनौंदा जाने वाले मार्ग पर राजकीय कन्या महाविद्यालय के सामने बस पलट गई.
वहीं जब हादसे की जानकारी बच्चे के परिजनों को मिली तो वह भी भागे-भागे घटनास्थल पर पहुंचे. हालांकि इस दौरान एक बच्ची के माता-पिता जब घटनास्थल के लिए घर से रवाना हुए तो उनका भी एक्सीडेंट हो गया. इस दौरान मृतक बच्ची की मम्मी का पैर टूट गया.

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!