
जयपुर ग्रामीण
गोविंदगढ़ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत ईंटावा भोपजी वह खेजरोली में सरपंचों के उपचुनाव 30 जून को होंगे।
चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को कार्यक्रम घोषित कर दिया है।
निर्वाचन कार्यालय चौमूं के अनुसार विभिन्न कारणों से 31 दिसंबर 2023 तक रिक्त पदों पर उपचुनाव 30 जून को होंगे।
चुनाव कार्यक्रम लोकसूचना जारी करने की तिथि 14 जून 2024 है।20 जून को नाम निर्देशन प्रस्तुत किए जायेंगे। 21 जून 2024 को संवीक्षा , 22 जून को दोपहर 3 बजे तक नाम वापसी लिए जा सकेंगे। नामांकन वापसी के तुरंत बाद चिन्ह आवंटित किए जायेंगे। 30 जून को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। इसके बाद मतगणना की जाएगी।