
कसया/कुशीनगर , कुशीनगर नगर पालिका क्षेत्र में स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने। व स्वच्छता के प्रति लोगो में जागरूकता पैदा करने के लिए नगर पालिका कुशीनगर के द्वारा समाज के विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले छः लोगो को ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है। इनमे रोटरी क्लब कसया के अध्यक्ष वाहिद अली, पर्यावरण के क्षेत्र में काम करने वाले डा. हरिओम मिश्रा, संस्कार भारती के अध्यक्ष डा. अनिल सिन्हा, व्यापार मंडल के महामंत्री विनय मिश्रा, समाजसेवी रामाधार यादव, बिड़ला धर्मशाला के प्रबंधक वीरेंद्र तिवारी को नामित किया गया है। ये लोग नगर पालिका क्षेत्र के सभी वार्डो, गावों,चौक चौराहों पर गोष्ठी व चौपाल लगाकर लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरूक करेंगे जिससे कि स्वच्छ भारत मिशन कुशीनगर में पूरी तरह सफल हो और स्वच्छता सर्वे में नगर पालिका क्षेत्र कुशीनगर प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त कर सके। इनके मनोनयन पर पूर्व विधायक रजनी कांत मणि, चेयर मैन प्रतिनिधि राकेश कुमार जायसवाल,सभासद पी. एन. सिंह, सुरेश गुप्ता जी, दिनेश तिवारी, किरण सिंह आदि लोगो ने बधाई दी है।