
श्रीगंगानगर,प्रदेश में भीषण गर्मी के बीच सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को लेकर शिक्षा विभाग ने एक गाइडलाइन जारी की है। जिसमें शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को इस संबंध में एक पत्र जारी कर गाइडलाइन की पालना के निर्देश दिए हैं। इसमें दैनिक दिनचर्या, आवागमन, हाइड्रेशन भोजन से जुड़ी जानकारी की पालना के निर्देश प्रदान किए हैं। इन आदेशों के तहत अब आंध्रप्रदेश की तर्ज पर राजस्थान के विद्यालयों में भी वाटर बेल बजाई जाएगी जिससे कि कम से कम 3 लघु अंतराल पेयजल एवं बाथरूम के लिए सुनिश्चित हो सकेंगे। इसके अलावा विद्यालय में ठंडे पानी के लिए साफ वाटर कूलर, मिट्टी के बर्तन, मटकों के द्वारा ही ठंडा जल उपलब्ध करवाया जाएगा।
—–खुले में न हो प्रार्थना और खेल प्रशिक्षण
गाइडलाइन में निर्देश दिए गए हैं कि सुबह स्कूल में होने वाली प्रार्थना सभा सीधे धूप में नहीं हों, बल्कि ढके हुए क्षेत्र में ही प्रार्थना सभा कराई जाएं। साथ ही भीषण गर्मी को देखते हुए स्कूल में खेल प्रशिक्षण और कोई भी ड्रिल सीधे गर्मी में नहीं हो। इसके अलावा भविष्य में होने वाली कक्षा पांचवी बोर्ड और दूसरी परीक्षाओं के मद्देनजर विद्यार्थियों को पारदर्शी बोतल में पानी लाने के लिए छूट देने के निर्देश दिए गए हैं।