यात्रीगण ध्यान दें : एक जुलाई से बदल जाएंगे पैसेंजर ट्रेनों के नंबर

‘ यात्रीगण ध्यान दें : एक जुलाई से बदल जाएंगे पैसेंजर ट्रेनों के नंबर
ट्रेन में सफर करने वाले सभी यात्री कृपया ध्यान दें । एक जुलाई से सभी पैसेंजर ट्रेनों के नंबर बदल । इन ट्रेनों को मिला विशेष ट्रेनों का दर्जा भी समाप्त हो जाएगा । कोरोना काल में रेलवे ने अधिकांश पैसेंजर ट्रेनों को स्पेशल ट्रेनों के नंबर से चलाया था । अब इन्हें नियमित गाड़ी संख्या से संचालित करने का निर्णय रेलवे बोर्ड द्वारा लिया गया है । अलीगढ़ जंक्शन से होकर गुजरने वाली पैसेंजर ट्रेनों को अब एक जुलाई से नियमित गाड़ी संख्या के साथ चलाया जाएगा । उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज मंडल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि एक जुलाई प्रयागराज मंडल के अलीगढ़ जंक्शन से होकर संचालित होने वाली स्पेशल रेल सेवाएं अब मौजूदा ‘ 0 ‘ नंबरिंग प्रणाली के बजाय नियमित गाड़ी संख्या में संचालित होंगी । उन्होंने बताया कि यात्री नए नंबरों के जरिए इन सभी नियमित की गई ट्रेनों की वर्तमान स्थित , समय और टिकट बुक कर लाभ उठा सकेंगे । पहले पैसेंजर ट्रेनों में एक्सप्रेस का किराया लग रहा था , लेकिन दिसंबर के बाद से पैसेंजर ट्रेनों में कोरोना संक्रमण काल से पहले का किराया लागू हो गया था ।