
👉 संवाददाता:तरुण कुमार सिंह..
👉 लोकेशन: शेखपुरा अरियरी ( ससबहना गांव )…
👉 शेखपुरा/ सत चंडी महायज्ञ / का उद्घाटन मंत्री श्रवण कुमार: शेखपुरा के अरियरी प्रखंड अंतर्गत सस-बहना गांव में सोमवार को 9 दिवसीय सत चंडी महायज्ञ का उद्घाटन ग्रामीण विकास विभाग मंत्री श्रवण कुमार ने फीता काटकर किया. इस मौके पर जदयू के पूर्व विधायक रणधीर कुमार सोनी, जितेंद्र नाथ, डॉ कृष्ण मुरारी, डॉ अर्जुन प्रसाद, मुखिया मनोज कुशवाहा, डॉ संतोष कुमार, विपिन चौरसिया, साहित्य अन्य मौजूद थे।
👉 बताते चले कि महायज्ञ के उद्घाटन समारोह में मंत्री ने लोगों को महायज्ञ के माध्यम से मिलने वाले संदेश को आत्मसात करने की अपील की है। उन्होंने आगे कहा कि इस आयोजन में भाग ले रहे विद्वान साधु संत के प्रवचन को अपने जीवन में उतारने का प्रयास करनी चाहिए।
👉 बता दे कि मंत्री ने महायज्ञ को मिल जुल कर एवं शांतिपूर्ण और भक्ति भाव से सफल बनाने की भी अपील की। इसके अलावा उन्होंने कहा कि आज भी हमारा देश वसुधैव कुटुंबकम का संदेश पूरे विश्व में दे रहा है। इस अवसर पर ग्रामीणों ने विकास योजना से संबंधित मांग पत्र भी मंत्री को सोपा। महायज्ञ में आयोजन कमेटी की ओर से सभी अतिथियों का स्वागत माला पहनकर और अंग वस्त्र देकर किया गया।
👉 यह भी पढ़ें : नकली और मिलावटी ताड़ी बनाने वाली महिला गिरफ्तार, 76 लीटर ताड़ी जप्त, सैंपल के लिए उत्पाद रसायन परीक्षण पटना को भेजा