
*बी फार्मा का छात्र लापता,गुमसुदगी हुई दर्
*लहार..लहार अनुभाग के रहावली निवासी जीतू दोहरे उम्र 18 वर्ष अपने घर से तीन दिन से लापता है,जानकारी के अनुसार जीतू दोहरे की तबियत खराब थी,जिसका इलाज कराने के लिये वह अपने घर से गया था लेकिन शाम तक बापसी न होने के कारण उसकी तलाश की गई तो उसका कुछ पता नही चला,जीतू का मोबाइल भी स्विच ऑफ जा रहा था,जीतू के दोस्तो द्वारा बताया गया कि वह लहार नगर में दिखाई दिया था लेकिन काफी तलाश के बाद भी उसका पता नही चल सका तब उसके परिजनों द्वारा लहार थाना में गुमसुदगी दर्ज कराई गई है,जीतू दोहरे के गायब होने से उसके परिजन परेशान है क्योंकि जीतू की निजी बाइक होने के बाबजूद वह अपनी बाइक लेकर नही गया इसके अलावा घर से सिर्फ लोअर व टीशर्ट व हवाई चप्पल पहन कर गाँव मे ही इलाज कराने निकला था व उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ जा रहा है।।*