
तेज रफ्तार रोडवेज बस ने ऑटो को कुचला, एक की मौत, तीन गंभीर घायल
संवाददाता:प्रभाकर मिश्र
पूरामुफ्ती, प्रयागराज।पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र में रविवार दोपहर एक भीषण सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब प्रयागराज से कानपुर की ओर जा रही एक तेज रफ्तार रोडवेज बस ने सवारियों से भरी ऑटो को कुचल दिया। बताया जा रहा है कि रोडवेज बस अत्यधिक तेज रफ्तार में थी और जैसे ही वह पूरामुफ्ती थाने के समीप पहुंची, चालक ने नियंत्रण खो दिया। सामने चल रही ऑटो को पीछे से टक्कर मारते हुए बस ने रौंद डाला। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो पूरी तरह चकनाचूर हो गया और उसमें बैठी सवारियां बस के नीचे दब गईं। हादसे में रामबाबू उर्फ सुशील शर्मा पुत्र छेदी लाल, निवासी फतेहपुर घाट, थाना पूरामुफ्ती की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, ऑटो में सवार रीता देवी पत्नी संतोष कुमार निवासी बदलापुर थाना संदीपन घाट, जागेश्वर पुत्र दुर्गा प्रसाद, और मारूफ अहमद निवासी ग्राम थाना कोखराज गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया और पुलिस तथा एंबुलेंस को सूचना दी। मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के बाद घटनास्थल पर सैकड़ों की भीड़ जुट गई। लोगों में रोडवेज बस चालक की लापरवाही को लेकर भारी आक्रोश देखा गया। परिजनों को जैसे ही हादसे की सूचना मिली, वे घटनास्थल पर पहुंचकर रोते-बिलखते नजर आए। पूरे क्षेत्र में शोक और गुस्से का माहौल व्याप्त है।
पुलिस का कहना है कि बस को कब्जे में ले लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। चालक की पहचान कर उसके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।