
हजपुरा
(अंबेडकरनगर)। एक महिला ने कुछ लोगों पर सुलह समझौता न करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए केस दर्ज कराया है। पुलिस ने सीओ के आदेश पर बैनामा लेखक समेत छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज करते हुए छानबीन शुरू कर दी है।
जलालपुर थाना क्षेत्र के मुरवाह निवासी अंजू ने सीओ को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि प्रदीप उर्फ बब्लू निवासी खानूपुर ताजूपुर, अरविंद कुमार निवासी रुस्तमपुर, अकबर मेहदी व आलम मेहदी निवासी कजपुरा, रामदौर निवासी सिपाह तथा रजिस्ट्री ऑफिस जलालपुर में बैनामा लेखक भानू आजाद ने धोखाधड़ी व कूटरचित ढंग से वर्ष 2014 में उसकी भूमि का बैनामा करा लिया। उसके प्रतिफल में उसे कुछ नहीं दिया गया।
बाद में उसने जलालपुर थाने में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया। जिसका वाद कोर्ट में लंबित है। महिला का आरोप है कि इस बीच आरोपी उस पर लगातार सुलह-समझौते का दबाव बना रहे हैं। उसे पैसे का लालच भी दिया जा रहा है। सुलह न करने पर उसके मुकदमे में पैरवी करने वाले उसके जेठ अरविंद यादव की हत्या करा देने की धमकी दे रहे हैं। सीओ के आदेश पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धमकी देने में केस दर्ज कर लिया है।