
गोण्डा : इटियाथोक खरगूपुर मार्ग पर बेंदुली गांव के पास बाईक से जा रहे चार दोस्तों को रील बनाना भारी पड़ गया बाईक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई जिससे तीन दोस्तों की मौत हो गई और चौथा घायल हो गया देखने वालों ने बताया कि बाईक चालक व सवारों ने हेलमेट नहीं पहना था घायल रिजवान की हालत गंभीर है प्रभारी निरीक्षक विवेक त्रिवेदी ने बताया कि बाईक सवार मोबाइल से रील बना रहे थे इससे अनियंत्रित होकर बाईक पेड़ से टकरा गई जिससे तीन युवकों की मौत हो गई मृतक बिलाल पांच भाईयों में सबसे छोटे थे मुम्बई में रहकर नौकरी करते थे एक सप्ताह पहले भतीजी की शादी में गांव आए थे मृतकों के स्वजनों का रोल रो कर बुरा हाल है। कौशिक श्रीवास्तव संवाददाता वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज गोंण्डा