
आज दोपहर लगभग 1 बजे के आसपास पाल आर. टी. ओ. के पास फास्टैग बेचने वाली बहेन के पास दो नकली साधु रुद्राक्स् बेचने के बहाने महिला की अंगूठी लेकर रिक्सा से भाग रहे थे तब वहा खड़ी TRB जवान पुनमबेन पटेल ने जेसे तेसे करके नकली साधु बाबा को पकड़ लिया और पाल पुलिस के हवाले कर दिया गया इससे ऐसा समझा जाता है कि ऐसे नकली साधु बाबा ओ से सावधान रहना चाहिए