
रिपोर्ट मनोज शर्मा कुमार
*कावड़ियों की सुरक्षा को लेकर पुलिस का रहेगा सख्त पहरा*
*थाना प्रमुख ने कावड़ियों के आश्रम वाले स्थान का किया निरीक्षण*
इंस्पेक्टर,किशनी।थाना क्षेत्र से यात्रा वाले कावड़ियों के लिए जगह-जगह पुलिस को सुरक्षा के लिए नियुक्त किया जाएगा।मंगलवार को इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह ने मोहकमपुर के दौरे से लेकर किले तक के मार्ग का निरीक्षण कर पुलिस को दिशा-निर्देश दिए। इंस्पेक्टर ने कहा कहा कि कावड़ियों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं हो।बताते चले कि थाना क्षेत्र से सैकड़ों कांवरिया श्रंगीरामपुर गंगा जल लेकर आए हैं। शिवरात्रि पर मध्य प्रदेश में कावड़ियों की भारी भीड़ उमड़ती है। शिवभक्त श्रृंगीरामपुर गंगा जी से कांवर धाम कनाल जिले में स्थित थाना क्षेत्र के लगभग 30 किलोमीटर से अधिक की दूरी पर स्थित है। इस मार्ग पर कावड़ियों को कोई परेशानी नहीं है, भावुक पात्र और वह भी लगातार यात्रा पर रहेंगे। इस इंस्पेक्टर के साथ पुलिस बल मौजूद रहता है।