
चालीस लीटर अवैध शराब बरामद, लहन कराया गया नष्ट।
लालगंज, प्रतापगढ़। आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब की रोकथाम को लेकर रविवार को लालगंज क्षेत्र में अभियान चलाया गया। इसके तहत जगन्नाथपुर व पड़री में टीम ने आकस्मिक दबिश देकर चालीस लीटर अवैध कच्ची शराब व लगभग छः कुंतल लहन बरामद किया। टीम ने एक आरोपिता को हिरासत में भी लिया है। बरामद लहन को टीम के अधिकारियों ने मौके पर ही नष्ट कराया। आबकारी विभाग ने बरामदगी को लेकर आबकारी अधिनियम के तहत तीन अभियोग दर्ज किये। अभियान का नेतृत्व लालगंज के आबकारी निरीक्षक अशोक कुमार ने किया। वहीं टीम में गांवो मे अभियान के दौरान लोगों को जहरीली एवं अवैध शराब को लेकर जागरूक भी किया।