A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorized

महंगाई से टमाटर हुआ ‘लाल’, सब्जियां भी कर रहीं कमाल: भीषण गर्मी, बारिश और कम उत्पादन ने उड़ाए भाव

Jhansi News: महंगाई की मार अब थाली तक पहुंच गई है। पहले आटा-दाल और अब सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं। टमाटर जहां 70-80 रुपये किलो बिक रहा है, वहीं लहसुन 200 रुपये किलो तक पहुंच गया है। जानकारों का कहना है कि इस बार भीषण गर्मी, कम बारिश और उत्पादन में कमी के चलते सब्जियों के दाम बढ़े हैं।

झांसी•Jul 07, 2024 / 10:34 am•

Ramnaresh Yadav

<img src="data:;base64,” alt=”” aria-hidden=”true” />Tomato Turns Red Due to Inflation Vegetables Too on Fire Scorching Heat Rain and Low Production Push Prices, महंगाई से टमाटर हुआ 'लाल', सब्जियां भी कर रहीं कमाल: भीषण गर्मी, बारिश और कम उत्पादन ने उड़ाए भाव

 

Jhansi News: आजकल महंगाई का बोझ सिर्फ अनाज और दालों तक ही सीमित नहीं रहा है, बल्कि अब भोजन की शान बढ़ाने वाली हरी सब्जियां भी महंगाई की आग में जल रही हैं। टमाटर के दाम तो आसमान छू रहे हैं, 70 से 80 रुपये किलो तक बिक रहा है। वहीं लहसुन 200 रुपये किलो के भाव बिक रहा है। आलू, प्याज, हरी मिर्च, अदरक, नींबू, बैंगन, लौकी, करेला, भिंडी, कद्दू, तुरई और गोभी जैसी सभी सब्जियां महंगी हो गई हैं।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!