भाजपा के वरिष्ठ नेता बाबू वीरकुमार यादव ने नागरिक अस्पताल गुरावड़ा में आयोजित निःशुल्क आयुष्मान भारत कैम्प कार्यक्रम का रिबन काटकर किया शुभारंभ
अखंड भारत न्यूज़/ गुरुग्राम हरियाणा संवाददाता कर्ण सिंह लखेरा भाजपा के वरिष्ठ नेता बाबू वीरकुमार यादव ने नागरिक अस्पताल गुरावड़ा में आज निशुल्क आयुष्मान भारत कैंप का रिबन काटकर शुभारंभ किया गुरावड़ा पहुंचने पर फूलमाला और पगड़ी पहनाकर उनका स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि वीर कुमार ने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा चलाए गए आयुष्मान भारत योजना कैंप रेवाड़ी जिले के 22 गांव में से आज 18 वां निशुल्क आयुष्मान कैंप लगाया जा रहा है इस कार्ड का महत्व गरीब परिवार को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना है बीपीएल परिवार ही नहीं सामान्य वर्ग के लोग भी जिनकी आयु 70 वर्ष हो चुकी है वह भी अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं इसके बाद उन्होंने लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड वितरित किए। कार्यक्रम में सरपंच गुरावडा प्रवीण नेता जी , SMO, CHC गुरावडा डाक्टर जितेन्द्र कुमार, ब्लाक पार्षद रामपाल पहलवान, राजेश ठेकेदार, सरपंच नांगलिया रणमोख सुधीर कुमार, सरपंच मालियाकि राहुल कुमार , सरपंच कन्हौरी, भाजपा नेता सुरेन्द्र सरपंच, एससी मोर्चा जिला उपाध्यक्ष रेणुबाला, कोसली मण्डल उपाध्यक्ष प्रमोद शास्त्री , ग्रीन गुरावडा समुह के भजनू , संदीप राहुल मोनू व भाई भोंटू , बलबीर पंच, संजय राव , अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं स्टाफ सहित बड़ी संख्या में लाभार्थी उपस्थित रहे उपस्थित*