
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने युवाओं को 26 हजार से अधिक पदों पर सरकारी भर्तियों की विशेष सौगात दी है। गुरुवार को एक ही दिन में विभिन्न विभागों में भर्तियों के नोटिफिकेशन जारी किए गए।
विभिन्न विभागों में भर्तियां
– शिक्षा विभाग: 3225 प्राध्यापक, 6500 वरिष्ठ अध्यापक
– गृह विभाग: 1015 उप निरीक्षक
– कृषि विभाग: 281 सहायक अभियंता, 1100 कृषि पर्यवेक्षक
– पशुपालन विभाग: 1100 पशु चिकित्सा अधिकारी
– वन विभाग: 785 वनपाल, वनरक्षक एवं सर्वेयर
– ऊर्जा विभाग: 2163 पद
– जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग: 1050 विविध पद
– आयुर्वेद विभाग: 1535 आयुष अधिकारी (संविदा)
विज्ञापन