
रवि चक्रवती वंदे भारत न्यूज केवलारी
सिवनी केवलारी। नगर परिषद के मुख्य मोक्षधाम क्षेत्र के जरूरत मंद बच्चों के बीच भगवान भोलेनाथ प्रतिमा प्रांगण में मोक्षधाम कायाकल्प समिति द्वारा नगर थाना प्रभारी श्री चैन सिंह उइके जी, समाजसेवी पवन यादव,पत्रकार द्वय श्री प्रवीण दुबे, श्री राहुल श्रीवास्तव,दंत चिकित्सक डाक्टर विकास दुबे, श्री राहुल जंघेला , श्री जयदीप दुबे, श्री सुधीर मुंजारे की गरिमामयी उपस्थिति में रंग गुलाल, पिचकारी, मुखौटा एंव बिस्किट्स का वितरण किया गया
हर राष्टीय पर्व त्यौहार पर जरूरतमंद लोगों के साथ बांटते हैं खुशियां
ज्ञात होवे कि मुख्य मोक्षधाम क्षेत्र के जरूरत मंद बच्चों को यहां की मोक्षधाम कायाकल्प समिति द्वारा दीपावली, रक्षाबंधन और होली जैसे त्योहारों में उपहार वितरित करती है साथ ही यहां गणेश प्रतिमा की स्थापना,फाग, महिला मंडली के कार्यक्रम समिति द्वारा किए जाते हैं, समिति द्वारा पर्यावरण के प्रति प्रेरणा स्वरूप अपने दिवंगत परिजनों की स्मृति में पौधारोपण कराने के लिए प्रेरित करती है साथ ही असहाय एवं गरीब तबके के परिवारों में असमय होने वाली मृत्यु पर अंतिम संस्कार सामग्री उपलब्ध कराती है