
आकर्षक पक्षियों मे शामिल तोता कई घरों के पिंजरो मे कैद देखे जा सकते है। जिसे बड़े शौक के साथ अपने घरों मे रखते है। परंतु अधिकांश लोगो को मालूम नही होता कि तोता पालना नियम के विरूद्ध होता है। यह वन्यजीव कानून के अंतर्गत प्रतिबंधित पक्षियों की सूची मे आता है। तोता पालना व बेचना एक अपराध की श्रेणी मे आता है। हर किसी के घर मे जाकर पकड़ना संभव नही होता,ऐसे मे वन विभाग इसे खरीदने व बेचने वालो पर कार्यावाही करता है। कई लोग तोता की तस्करी करने के लिए इसे रखते है ।शौकिया लोग इसे खरीदते भी है। किसी भी प्राणी/ जीव को बंधक बनाकर रखना अनुचित होता है।