A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedउत्तर प्रदेशसिद्धार्थनगर
सिद्धार्थ नगर – बच्चों के विवाद को लेकर परिवार वालों ने की मारपीट, मुकदमा हुआ दर्ज

शोहरतगढ़। चिल्हिया थाना क्षेत्र के मंझरिया गांव में रविवार को दो बच्चों के बीच हुए विवाद में कुछ लोगों ने एक दंपति को पीट दिया। हमले में उन्हें काफी चोट आई। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित दंपति का मेडिकल कराया। क्षेत्र के मंझरिया गांव निवासी राजमति देवी ने थाने पर दी तहरीर में बताया कि गांव के सोमई, अनिल, संतोषी और सोमई की पत्नी ने दो बच्चों में हुए विवाद को लेकर उसे और पति शिव पूजन को भद्दी-भद्दी गाली देते हुए मारने पीटने लगे। मारपीट में पति का हाथ टूट गया है और उसे भी गंभीर चोट आई है। गांव के लोगों ने बीच बचाव नहीं तो किया होता तो जान से भी मार दिया होता।