
![]()
कटनी/उमरिया। आमजन की वर्षों पुरानी मांग और क्षेत्रीय यात्रा सुविधाओं के विस्तार की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 18235/18236) को अब नौरोजाबाद और रुपोंद रेलवे स्टेशनों पर भी ठहराव मिलेगा। यह निर्णय शहडोल सांसद हिमाद्री सिंह के निरंतर प्रयासों का प्रतिफल है।
सांसद हिमाद्री सिंह ने दिनांक 11 जून 2025 को केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर इन दोनों स्टेशनों पर एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव की मांग की थी। मांग पर गंभीरता से विचार करते हुए रेल मंत्री ने अब इस ट्रेन के ठहराव को औपचारिक मंजूरी प्रदान कर दी है।
इस निर्णय से कटनी, उमरिया, अनूपपुर, शहडोल सहित आसपास के जिलों के यात्रियों को बड़ा लाभ होगा और रेल यातायात पहले से अधिक सुलभ और सुविधाजनक बनेगा।सांसद प्रतिनिधि पदमेश गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि यह फैसला सांसद हिमाद्री सिंह की जनभावनाओं के प्रति प्रतिबद्धता का उदाहरण है। क्षेत्रीय जनता ने इस निर्णय का स्वागत करते हुए सांसद के प्रयासों की सराहना की है।