
.
अलीगढ़ न्यूज
आयुक्त संगीता सिंह ने बाढ़ग्रस्त ग्रामों का किया निरीक्षण, तैयारियों का लिया जायजा
महाराजगढ़ में पहुंचीं आयुक्त, ग्रामीणों की सुनी समस्याएँ
बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में प्रशासन सतर्क, आयुक्त ने टप्पल मण्डी में राहत इंतजामों की समीक्षा की
अलीगढ़ 03 सितम्बर 2025 आयुक्त अलीगढ़ मण्डल श्रीमती संगीता सिंह ने बुधवार को तहसील खैर के टप्पल क्षेत्र में बाढ़ प्रभावित ग्राम महाराजगढ़ का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने प्रभावित होने वाले गाँव महाराजगढ़, शेरपुर, ऊंटासानी, मिर्जापुर, पखोदना, नगला चण्डी, नगला रामस्वरूप, नगला अमर सिंह, घरवरा, लालपुर का निरीक्षण कर स्थानीय हालातों की जानकारी ली।श आयुक्त ने नदी किनारे व निचले इलाकों में रह रहे ग्रामीणों से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं को सुना और आवश्यक राहत व बचाव कार्यों की जानकारी की। उन्होंने कहा कि प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और किसी भी आपदा की स्थिति में ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। निरीक्षण के दौरान उन्होंने एसडीएम खैर सहित राजस्व, सिंचाई, स्वास्थ्य, पशुपालन, लोनिवि व पुलिस प्रशासन सहित ओखला बैराज के अधिकारियों के साथ बाढ़ से निपटने के लिए की गई तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों में बनाए गए राहत शिविरों, नावों की उपलब्धता, पशुओं के लिए चारे और दवाइयों की व्यवस्था के बारे में भी जाना एसडीएम खैर शिशिर सिंह ने बताया कि क्षेत्र में दो बाढ़ चौकियां मण्डी टप्पल एवं किसान इंटर कॉलेज पखोदना में स्थापित की गई हैं। एनडीआरएफ की टीम आ चुकी है। पीएसी की टीम पहले से ही मुस्तैद है। आयुक्त, अलीगढ़ मण्डल अलीगढ़ ने एसडीएम को निर्देशित किया कि राजस्व टीम के द्वारा जमीनी स्तर पर सर्वे कराते हुए नुकसान का सही-सही आगलन सुनिश्चित किया जाए। ग्रामों में गर्भवती महिलाओं एवं सैम बच्चों की समुचित देखभाल सुनिश्चित करते हुए स्वास्थ्य टीम को निर्देशित किया गया कि आवश्यक औषधियों की किट तैयार कर जरूरतमंदों को वितरित की जाए। एमओआईसी ने बताया कि स्टॉक में पर्याप्त दवाएं उपलब्ध हैं और सीएचसी पर 50 बेड की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है।
गाँव महाराजगढ़ के किसान रामवीर सिंह ने कहा कि हमारी फसलें पानी में डूबने की कगार पर हैं, लेकिन प्रशासन द्वारा समय रहते मदद पहुँचाई जा रही है। नाव और राहत सामग्री मिलने से हमें काफी राहत मिली है। राजकुमारी देवी ने बताया, पहली बार किसी वरिष्ठ अधिकारी ने गाँव आकर हमारी समस्याओं को गंभीरता से सुना है। अब हमें भरोसा है कि प्रशासन हमें सुरक्षित स्थानों तक पहुँचाएगा।
आयुक्त श्रीमती संगीता सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बाढ़ग्रस्त गांवों में किसी भी स्थिति में राहत एवं बचाव कार्यों में ढिलाई न बरती जाए और समय रहते लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुॅचाया जाए। निरीक्षण के दौरान मा0 विधायक खैर श्री सुरेन्द्र दिलेर, अधिशासी अभियंता लोनिवि योगेश कुमार, तहसीलदार अवनीश कुमार, नायब तहसीलदार प्रियंका शर्मा एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।