A2Z सभी खबर सभी जिले की

नालछा में आस्था के साथ मनाई गई तेजादशमी  मन्नतधारियों ने चढ़ाए निशान,श्रद्धालुओं ने दर्शन कर चूरमा भोग प्रसादी ग्रहण की

नालछा में आस्था के साथ मनाई गई तेजादशमी

 

मन्नतधारियों ने चढ़ाए निशान,श्रद्धालुओं ने दर्शन कर चूरमा भोग प्रसादी ग्रहण की

 

Related Articles

राहुल सेन मांडव

मो 9669141814

 

नालछा न्यूज :- नगर के अतिप्राचीन सत्यवादी वीर तेजाजी मंदिर पर लोकदेवता महान गोरक्षक तेजाजी महाराज का निर्वाण दिवस तेजादशमी पूर्ण आस्था के साथ मनाई गई।तेजादशमी पर्व को लेकर मंदिर में आकर्षक साज सज्जा की गई थी।दशमी की पूर्व रात्रि में 8 बजे प्रज्वलित की गई अखंड ज्योत दशमी की रात्री 8 बजे तक निरंतर प्रज्वलित रही जिसमे श्रद्धालु और समाजजनो द्वारा आहुतियां दी गई रात्रि में जागरण कर भजन कीर्तन किए गए।दशमी तिथि पर प्रातः 7 बजे से दर्शन और पूजन अर्चन करने के लिए मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं का क्रम प्रारंभ हुआ जो शाम तक निरंतर चलता रहा। हजारों श्रद्धालुओं ने दर्शन और पूजन अर्चन कर चूरमा भोग प्रसादी ग्रहण की। मन्नतधारी अपनी मन्नत पूर्ण होने पर निशान लेकर तेजाजी मंदिर पहुंचे और निशान तेजाजी महाराज को समर्पित किए। वही मंदिर परिसर की व्यवस्था को बनाए रखने के लिए जाट समाजजन निरंतर सहयोग करते रहे

Back to top button
error: Content is protected !!