
जालौन: जालौन नगर में नवनियुक्त समाजवादी पार्टी युवजन सभा जिलाध्यक्ष सिद्धार्थ यादव एव नवनियुक्त समाजवादी पार्टी मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड जिलाध्यक्ष रिज़वान मंसूरी छोटू टाईगर का फूल मालाएं पहनकर पार्टी के कार्यकर्ताओ द्वारा स्वागत किया गया
रिपोर्ट -इमरान अली
जिला -जालौन, यूपी
जालौन (जालौन) नगर में नवनियुक्त समाजवादी पार्टी युवजन सभा जिलाध्यक्ष सिद्धार्थ यादव एव नवनियुक्त समाजवादी पार्टी मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड जिलाध्यक्ष रिज़वान मंसूरी छोटू टाईगर का जालौन नगर में कार्यकर्ताओ द्वारा स्वागत किया गया और संगठन को मजबूत करने के लिए चर्चा की ओर लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को मजबूती से जिताकर राष्ट्रीय अध्यक्ष मा अखिलेश यादव जी के हाथों को मजबूत करना है और जालौन नगर में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से उनके घर जाकर मुलाकात की और संगठन को मजबूत करने के लिए चर्चा की इस मौके पर वरिष्ठ नेता पूर्व जिला उपाध्यक्ष मनसव खान,सपा राष्ट्रीय सचिव मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड अंशुल गुर्जर,नवनियुक्त समाजवादी पार्टी युवजन सभा प्रदेश सचिव शेखर श्रीवास्तव,सपा पूर्व नगर अध्यक्ष इकबाल मंसूरी,सपा नगर अध्यक्ष गोरीश द्विवेदी,सपा पूर्व नगर अध्यक्ष थोपन यादव,वरिष्ठ सपा नेता इमरान अंसारी,वरिष्ठ सपा नेता लोकेंद्र पटेल,वरिष्ठ सपा नेता मोहसिन खानगुड्डा यादव,पूर्व जिला उपाध्यक्ष यूथ बिग्रेड फनिश ख़ान,सैफी खान,सूफियान राईन,नि नगर अध्यक्ष मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड अल्ताफ खान,दीपक कुमार पाथरे,अशीष पटेल,छोटू परिहार, दीपेंद्र यादव,अनुराग यादव,सुरेन्द्र पाल,नवाब मंसूरी,ईशु यादव,शारूख खान, आमिर खान,सामिर खान,साथ में कोंच नगर के जनप्रिय सभासद माधव यादव एव आदि नौजवान साथियों से मुलाकात की सैकड़ो लोग मौजूद रहे