A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेसागर

सर्व समाज ने आचार्यश्री विद्यासागर महाराज को अपनी विनयांजलि अर्पित की

आरिफ सौदागर, सागर/खुरई। रविवार को पूरे विश्व में आचार्यश्री 108 विद्यासागर जी महाराज के लिए विनयांजलि सभा का आयोजन किया गया। खुरई में भी नगर पालिका परिषद के सामने बने हुए टीन सेड पर सकल दिगंबर जैन समाज द्वारा विनयांजलि सभा का आयोजन किया गया,जिसमें सर्व समाज के सभी लोंग शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत आचार्यश्री के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन से की गई एवं मंगलाचरण की प्रस्तुति मनोज जैन रोड़ा और राहुल जैन बड्डे ने दी।सर्व समाज के लोगों ने आचार्यश्री के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। सभी समाज के प्रमुख वक्ताओं ने आचार्यश्री को याद करते हुए उनसे जुड़े हुए संस्मरण सुनाए और उनके द्वारा जीव कल्याण के लिए किया जा रहे शांति धारा वात्सल्य दुग्ध योजना,नगरों में चल रही दयोदय गौशाला,हथकरघा,इंडिया नहीं भारत बोलो,मातृ भाषा हिंदी,बालिका शिक्षा,स्वदेशी को बढ़ावा दो जैसे कामों के बारे में विस्तार से बताया और खुरई से जुड़ी हुई उनकी यादें साझा की गई।सभा में विधायक प्रतिनिधि लखन सिंह,पूर्व विधायक अरुणोदय चौबे,श्रीमंत धर्मेंद्र सेठ,हेमचंद्र बजाज,विजय जैन बट्टी सेठ,नपा अध्यक्ष नन्ही बाई अहिरवार,नपा उपाध्यक्ष राहुल चौधरी,कमला नायक,मनोज दुबे, राजेश मिश्रा,प्रभु दयाल रोशन,एस.के दास,गुलाम रसूल,कुलवंत सिंह,बलराम यादव,नितिराज कुर्मी,एम.एस ठाकुर,तरणजीत छाबड़ा,महेश विश्कर्मा उपस्थित रहे।सभा का संचालन प्राचार्य प्रयंक जैन शास्त्री और अमित जैन मुल्ला ने किया एवं आभार विकास समैया ने माना।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!