
रंजिश के चलते बुजुर्ग पर चढ़ा दी गाड़ी, हुई मौत,

लुधियाना(कमल,अनूप,)लुधियाना के नजदीक गांव हमायुपुरा में एक व्यक्ति ने दुश्मनी के चलते अपनी मां, भाई और दोस्त के साथ मिल बुजुर्ग पर गाड़ी चढ़ा दी। हादसे में गांव के रहने वाला हरिराम गंभीर रुप से घायल हो गया और बाद में उसकी पीजीआई चंडीगढ़ में दम तोड़ दिया हरिराम के बेटे ने इसकी शिकायत थाना सदर पुलिस को दी। बीरपाल की शिकायत पर थाना सदर पुलिस ने कुलविंदर सिंह, उसके भाई गुरमीत सिंह, मां सरबजीत कौर और दोस्त डॉ. सिकंदर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। और आरोपी कुलविंदर और उसकी मां सरबजीत कौर को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसका भाई और दोस्त फरार है। जिनकी तलाश में थाना सदर की पुलिस छापामारी कर रही है। पुलिस ने गिरफ्तार किए दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया।उन्हें दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।
शिकायत के मुताबिक उसकी आरोपियों के साथ पुरानी रंजिश चल रही थी। एक मार्च को वह घर से दूध लेने के लिए गया था तो आरोपियों ने उसे घेर कर धमकियां देनी शुरू कर दी। बीरपाल ने अपने पिता हरिराम को साथ लिया और थाना सदर के अधीन आने वाली चौकी ललतों कलां की पुलिस को शिकायत दी। जब वह वापस घर आ रहे थे तो गांव खेड़ी रोड पर आरोपियों ने दोनों को घेर लिया और बोलेरो से टक्कर मारकर उनकी बाइक गिरा दी। इसके बाद पिता के सिर पर टायर चढ़ा दिया। हादसे में उसके पिता के सिर की हड्डी टूट गई। उन्हें पीजीआई चंडीगढ़ में भर्ती कराया गया था। जहां रविवार शाम इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
जांच अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी सरबजीत कौर और मुख्य आरोपी कुलविंदर सिंह को इलाके से ही गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसका भाई गुरमीत सिंह और दोस्त डॉ. सिकंदर सिंह अभी फरार चल रहे है। जिनकी तलाश में छापामारी की जा रही है। जल्दी ही मुजरिमों को पकड़ लिया जाएगा।और कड़ी से कड़ी कारवाई की जाएगी।
