
लवन नगर के शिक्षक राघो राम साहू की बड़ी पुत्री कुमारी रश्मिकिरन साहू एमबीबीएस की परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर नगर का गौरव बढ़ाया है. नगर में इनके डॉक्टर बनने पर परिवार व नगर वासियों ने बधाई दिए है। रश्मि किरण साहू कि प्रारंभिक शिक्षा नगर के संत थॉमस स्कूल से प्रारंभ हुई । प्राथमिक कक्षा के बाद छठवीं से दसवीं तक सेक्रेट हार्ट बलौदा बाजार हुआ । कक्षा ग्यारहवीं व 12वीं की पढ़ाई केपीएस नेहरू नगर भिलाई और एमबीबीएस पंडित जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर से किए हैं। रश्मि किरण साहू रश्मि किरण साहू के पिता राघोराम साहू शिक्षक पद पर कार्यरत हैं । वे प्राथमिक शाला अमलकुंडा के प्रधान पाठक हैं। माता राजकुमारी साहू भी शिक्षिका है। वह प्राथमिक शाला मिसिराइनडीह के प्रधान पाठिका है। कुमारी रश्मिकिरण साहू के दादा पंचराम साहू लवन नगर के एक सामाजिक कार्यकर्ता है।कैलाश साहू, रजनीकांत साहू, अनिल साहू, रुपेश साहू,पप्पू साहू, पंकज साहू ने इनके इस उपलब्धि पर बधाई दी है.