
लोकेशन जिला राजगढ़ ब्यावरा मध्य प्रदेश मलावर
इंडिया न्यूज दर्पण से जिला ब्यूरो फूलचंद अहिरवार
*वन विभाग के जमीन पर अवैध रूप से हकाई जुताई करने पर ट्रैक्टर कल्टीवेटर किया जप्त*
दिनांक 11 जून 2025 को श्रीमान वन मंडल अधिकारी महोदय राजगढ़ श्री वेणी प्रसाद दौतानिया उप वनमंडल अधिकारी श्रीमान राजीव दुबे के मार्गदर्शन में वन परिक्षेत्र अधिकारी श्री डी के भिलाला द्वारा वन क्षेत्र में वर्षाकालीन गश्ती हेतु अतिक्रमण रोधी दल का गठन किया गया इसी तारतम्य में श्री प्रकाश सिसोदिया वनरक्षक श्री मुकेश मालवीय वनरक्षक श्री महेश भानेरिया परिक्षेत्र सहायक मलावर द्वारा संरक्षित वन खंड मलावर की बीट मलावर के कक्ष क्रमांक पी 13 में गश्ती करते हुए स्थानीय नाम छावनी की बल्डी पर पहुंचे वहां पर देखा कि सोनालिका ट्रैक्टर क्रमांक MP39AC2471 नीले रंग का जिसमें कल्टीवेटर लगा हुआ था से एक व्यक्ति संरक्षित वन के भाग पर अवैध रूप से हकाई जुताई कर रहा था। ट्रैक्टर रोककर पूछताछ करने पर उसने अपना नाम रामबाबू पिता घीसालाल जाति गुर्जर निवासी जोतपुर तहसील ब्यावरा का होना बताया पूछताछ करने पर उसने बताया कि मैं वन विभाग की जमीन पर रात्रि में 3:00 बजे चोरी से हकाई जुताई कर रहा हूं मेरे पास किसी प्रकार के कोई कागजात नहीं है इस जमीन के पट्टे वन अधिकार पत्र आदि किसी प्रकार के कागज नहीं है मौके पर वन हमले द्वारा आरोपी रामबाबू को पड़कर ट्रैक्टर कल्टीवेटर जप्त कर भारतीय वन अधिनियम 1927 की विभिन्न धाराओं में प्रकरण कायम किया जाकर वरिष्ठ कार्यालय को सूचित किया गया।
वन विभाग के अधिकारी व उनकी टीम को इस प्रकार से अवैध कार्य करने वाले पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। वन क्षेत्र में हंकाई जुताई करने से पुनरुउत्पादित पौधे नष्ट हो गए एवं छोटे जीव जंतु की आदि नष्ट हो गए आरोपी द्वारा अक्षम में अपराध किया गया है यह अपराध निंदनी
य है ।