A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेश

अम्बेडकरनगर: अठखंभा किले का 50 करोड़ से करेंगे विकास

वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज अंबेडकर नगर

अंबेडकरनगर।
गृहमंत्री अमित शाह ने बृहस्पतिवार को यहां जनसभा में बड़ा एलान किया। कहा कि राजभरों के राजा महाराज सुहेलदेव के किले का चुनाव बाद 50 करोड़ रुपये से विकास किया जाएगा। अकबरपुर नगर के निकट शिवबाबा में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि यह धरती महाराज सुहेलदेव की है।
अकबरपुर के अठखंभे में उनकी कोर्ट रही है, इसका 50 करोड़ से विकास कराते हुए भव्य प्रतिमा लगवाई जाएगी।
पवित्र श्रवणधाम को अयोध्या का पूर्वी द्वार बताते हुए विस्तार से जिक्र किया। कहा कि भगवान राम का वनवास न होता तो रावण का अंत न होता। उन्होंने निषाद राज गुह्य का जिक्र करते हुए कहा कि यह उनका क्षेत्र है। उनकी भव्य प्रतिमा अयोध्या में बन रही है। संपूर्ण निषाद समाज को सम्मान देने के लिए स्मारक का भी निर्माण होगा। गृहमंत्री ने कहा कि भाजपा को एससी, एसटी व ओबीसी के हितों का पूरा ध्यान है। पिछड़ा समाज के आरक्षण पर कांग्रेस व इंडी गठबंधन डाका डाल रहा है। कर्नाटक व हैदराबाद में मुस्लिमों को आरक्षण देने का जिक्र किया तो वहीं कोलकाता में मुस्लिम जातियों को अनुचित ढंग से आरक्षण देने का मुद्दा उठाया।
हाईकोर्ट के फैसले का जिक्र करते हुए कहा कि धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होना चाहिए। कहा कि कांग्रेस कहती है कि देश के संसाधन पर पहला हक मुस्लिमों का है जबकि नरेंद्र मोदी कहते हैं कि पहला हक दलित, आदिवासी, पिछड़े, गरीब व महिलाओं का है। सपा को निशाने पर लेते हुए कहा कि उसके शासन में गुंडे लोगों को परेशान करते थे। योगी सरकार आने के बाद से गुंडों को उल्टा लटका दिया जा रहा है। पहले यूपी में कट्टा बनता था, अब तोप के गोले बन रहे हैं जो पाकिस्तान पर बरसने के काम आएंगे।
शाह ने कहा कि 20 मिलें यूपी में जो बंद हो गई थीं, उन्हें चालू करने के साथ ही पांच नई चीनी मिलें शुरू कराई गईं। इससे किसानों को बड़ा फायदा हुआ है। जोर देकर कहा कि पांच चरण में ही सपा व कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया है। इतने चरण में ही भाजपा की सीटें 310 हो गई हैं जबकि चार जून को चार सौ पार हो जाएंगी। नतीजे आएंगे तो कांग्रेस 40 पर सिमट जाएगी जबकि सपा के हिस्से चार भी नसीब नहीं होगी।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!