
आज की पीढ़ी के लिए प्ररेणादायक प्रस्तुति बहू ससुर के प्रति सहानुभूति। यदि हर एक पत्नी अपनी ससुराल को इसी प्रकार अपना घर समझने लगे तो समझ लीजिए वह घर भी स्वर्ग से कम नहीं होगा, एक पत्नी चाहे तो अपने घर को स्वर्ग बनाए या नर्क स्वर्ग बना दें।। एक पत्नी ने अपने ऐ,सी लगाने के लिए पति से जिद करने लगी,पती ने पत्नी से कहा, कि आप ऐ, सी लगवा लो शाम को पति घर पर लोटा तो उसने अपने कमरे में ऐ ,सी नहीं देखा तो वह अपनी पत्नी से पूछा कि आपने अपने कमरे में ऐ,सी क्यो नही लगवाया पत्नी ने वोला कि ऐ, सी तो लग गया है। फिर पत्नी ने पति को बताया कि आपके पिता जी के कमरे लगवा दिया ऐ,सी आपके पिता जी की तबीयत बिगड़ जाती है इसलि मेंने ऐ ,सी पिता जी के कमरे में लगवा दिया है।। जय श्री राम।