
तरुण रंगा जैसलमेर 8949449456
जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर सुधीर चौधरी के निर्देषन में, पुलिस थाना कोतवाली जैसलमेर द्वारा बिजली घर के स्टोर से चोरी की वारदात में वांछित मुल्जिम को किया गिरफ्तार, प्रकरण में चोरी किया गया माल बरामद, विस्तृत अनुसंधान जारी
घटनाक्रम
ज्ञात रहे कि दिनांक 17.03.2025 को प्रार्थी साजनखां पुत्र हाजीखान जाति मुसलमान निवासी गोडा पाडा जैसलमेर हाल प्रभारी सहायक भण्डार जो.वि.वि.नि.लिमि. जैसलमेर ने पुलिस थाना कोतवाली जैसलमेर पर रिपोर्ट पेश की कि मैं जोधपुर विधुत वितरण निगम लिमिटेड के रामगढ रोड पर स्थित बिजली घर के स्टोर का प्रभारी हूं। दिनांक 13.03.2025 को मध्य रात्रि में अज्ञात चोरो द्वारा उक्त स्टोर की दीवार फांदकर भण्डार गृह में रखे ट्रासफॉर्मर को तोड़कर ताम्बा व अन्य सामान चोरी कर ले गये। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
कार्यवाही पुलिस
चोरी की वारदात को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक, जैसलमेर सुधीर चौधरी के आदेशानुसार, कैलाषदान जुगतावत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर के निर्देशन में रूपसिंह ईन्दा वृताधिकारी वृत जैसलमेर के सुपरविजन में प्रेमदान निपु थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली जैसलमेर के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर टीम द्वारा मुल्जिम की सरगर्मी से तलाश कर आसूचना संकलित कर तकनीकी सहयोग से मुल्जिम नरपतराम पुत्र गेमराराम जाति मेघवाल निवासी छतांगढ को दस्तयाब कर बाद पूछताछ गिरफतार किया गया। मुल्जिम के कब्जा से प्रकरण में चोरी किया गया माल बरामद कर बाद अनुसंधान माननीय न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया। प्रकरण में विस्तृत अनुसंधान जारी हैं।
गिरफतार मुल्जिम:- नरपतराम पुत्र गेमराराम जाति मेघवाल निवासी छतांगढ पुलिस थाना खुहडी जिला जैसलमेर।
पुलिस टीम:- प्रेमदान निपु थानाधिकारी, राजकुमार हैडकानि, कानि धारासिंह, शम्भूराम, मामराज