
जयपुर, आचार्य कुलम स्कूल में हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड राजस्थान राज्य जिला मुख्यालय जयपुर के तत्वाधान में आयोजित पांच दिवसीय निपुण /ध्रुव पद प्रशिक्षण शिविर संपन्न हुआ। शिविर के समापन में मुख्य अतिथि आचार्यकुलम स्कूल के निदेशक श्री कन्हैयालाल जी गुर्जर व अशोक जी राय प्रधानाचार्य आचार्य कुलम स्कूल व जिला ऑर्गेनाइजर जयपुर नकुल मीणा और ब्लॉक प्रभारी सुनील शर्मा व रोवर लीडर विष्णु बुनकर व 40 रोवर/रेंजर/स्काउट/ गाइड उपस्थित रहे।
शिविर में रोवर/रेंजर को गांठे लगाना,प्राथमिक चिकित्सा, तंबू लगाना, ध्वज शिष्टाचार, सिटी के संकेत, बायां हाथ मिलाना, सेल्यूट करना, सेवा कार्य करना, कठिन परिस्थितियों में जीवन यापन करना, स्काउट गाइड के नियम, प्रतिज्ञा, प्रार्थना, धव्ज गीत आदि का प्रशिक्षण दिया गया।