
*दो बाइक आमने सामने भिंडी*
भिण्ड – दो बाइक चालक आमने सामने भिडे, दो चालकों की हालत गंभीर, घायलो को घटना स्थल से दोनों घायल अक्की पुत्र राजेश सिंह व निर्देश पुत्र ज्ञान सिंह को टमटम गाड़ी की सहायता से मिहोना के शा ० स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहाँ से दोनों युवकों को भिंड रेफ़र किया गया जहाँ से चिकित्सक द्वारा जबड़े की चोट को देखते हुए निर्देश पुत्र ज्ञानसिंह निवासी वार्ड 12 मिहोना को ग्वालियर रैफर किया गया, शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल के सामने की घटना मिहोना थाना क्षेत्र का मामला ।