
ललितपुर तहसील ब्लाक जखौरा के अन्तर्गत ग्राम पंचायत भडरा में दिनांक 14/3/2024 को आंगनबाड़ी केंद्र समय 10.36बजे मिला बन्द और बच्चे देख रहे आंगनबाड़ी कार्यकत्री श्री मति बसंती देवी की आने की राह ज्ञयात होने पर आंगनबाड़ी सहायका श्री मति ममता ने बताया कि बसंती देवी हमको आंगनबाड़ी केंद्र की चाबी नही दी इसलिए आंगनबाड़ी केंद्र समय से नहीं खुला