A2Z सभी खबर सभी जिले कीकटनीमध्यप्रदेश

KATNI NEWS-सराफा कारोबारियों का करोड़ों का सोना लेकर जेवर सप्लायर लापता I

व्यापरियों ने बाजार बंद किया, मुंबई में मिली मोबाइल की लास्ट लोकेशन, शिकायत मिलते ही पुलिस ने शुरू की जांच

सराफा कारोबारियों का करोड़ों का सोना लेकर जेवर सप्लायर लापता व्यापरियों ने बाजार बंद किया, मुंबई में मिली मोबाइल की लास्ट लोकेशन, शिकायत मिलते ही पुलिस ने शुरू की जांच
सराफा बाजार में आज हड़कंप की स्थिति है तथा सराफा कारोबारी अपना कारोबार बंद कर कोतवाली में एकत्रित होकर अपने साथ हुई धोखाधड़ी की शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग कर रहे थे। घटना यह है कि सराफा के कुछ कारोबारियों व कारीगरों ने हमेशा की तरह अपने सोने के जेवर सराफा एसोसिएशन सदस्य व सराफा बाजार में श्रेया टूल्स नामक प्रतिष्ठान के संचालक अंशुल सोनी पिता ओमप्रकाश सोनी को सप्लाई के लिए दिए थे। इसके बाद बुधवार को जब अंशुल को कारोबारियों ने फोन लगाया तो उसका मोबाइल स्वीच आफ था। जिसके बाद सभी कारोबारियों ने 5 से 6 घंटे इंतजार किया और एक-दूसरे से चर्चा की तो उन्हे एहसास हुआ कि उनके साथ अंशुल ने धोखाधड़ी की है तथा उनका करोड़ों का सोना लेकर गायब हो गया है। कारोबारियों का आरोप है कि उसके इस कृत्य में उसके परिवार के सभी सदस्य उसके पिता व उसके भाई भी शामिल हैं। धोखाधड़ी का शिकार हुए कारोबारियों क्रमश: मनोज सोनी, मयंक सोनी, सुनील सोनी, अंकित सोनी, अमन सोनी, जित्तू सोनी, अंकित सोनी, अयुश सोनी, सुधीर सोनी, शिवम सोनी, आशीष सोनी का कहना है कि जब इस मामले में अंशुल के पिता से बात कि गई तो उन्होंने कारोबारियों के साथ गाली गलौज करते हुए सभी को भगा दिया और अंशुल के बारे में कोई जानकारी देने से इंकार कर दिया। धोखाधड़ी का शिकार हुए कारोबारियों ने अपने साथ हुई धोखाधड़ी की शिकायत कोतवाली प्रभारी सहित पुलिस अधीक्षक व नगर पुलिस अधीक्षक को देते हुए कार्रवाई की मांग की है। उधर पुलिस ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई शुरू की और अंशुल की मोबाइल लोकेशन पता करने पर उसकी लास्ट लोकेशन मुंबई महाराष्ट्र आई है। जिसके बाद एक पुलिस टीम भी मुंबई रवाना होने वाली है।

Back to top button
error: Content is protected !!