
रिपोर्टर:दिलीप कुमरावत MobNo9179977597
मनावर।जिला धार।। पुलिस थाना मनावर में आगामी त्योहारों को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में गणेश उत्सव की झांकीयो के पदाधिकारी भी सम्मिलित हुए। इस दौरान थाना प्रभारी ईश्वर सिंह चौहान द्वारा सभी झांकी निर्माता को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक झांकीयो में आयोजक अपने-अपने वॉलेंटियर तैनात रखें। ज्यादा शोर शराबे वाले साउंड का उपयोग नहीं करें व शांतिपूर्वक तरीके से अनंत चतुर्दशी पर झांकीया निकाली जाए। डोलग्यारस व अन्य त्योहार भी शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की गई।
झांकी आयोजकों द्वारा नगर में लटक रहे सर्विस लाइनों की केबलों को ऊंचा करने की मांग की गई।
इस अवसर पर तहसीलदार विजय तलवार द्वारा सभी त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की गई।
बताया जाता है कि इस वर्ष अनंत चतुर्दशी पर नगर में करीब 10 से अधिक झांकी निकाली जाने की संभावना है। वहीं डोल ग्यारस पर भी विभिन्न मार्गों से आने वाले डोल मुख्य मार्ग पर एकत्रित होंगे, उनके लिए भी विशेष व्यवस्था करने की मांग की गई।